Rajasthan Accident News : : राजस्थान के झुंझुनूं में एक भीषण सड़के हादसे में BSF जवान कि मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दे कि BSF जवान अपने बेटे की शादी के लिए वह कुछ दिन पहले गांव आए थे. रोडवेज बस और टोलू बूथ के बीच आने से बीएसएफ जवान नीचे गिर गया, जिसके बाद वहीं बस बीएसएफ जवान को रौंदते हुए चली गई. दर्दनाक मौत के बाद घर में मातम पसरा गया है.
सीकर जा रहे थे BSF जवान
जानकारी के लिए बता दे कि रविवार (30 नवंबर) दोपहर को बेटे के शादी के लिए गहने खरीदने के लिए घर से सीकर जाने के लिए निकले और पोसाना गांव स्थित टोल बूथ पर पहुंचे. जहां वह रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था. इसी बीच झुंझुनूं से एक रोडवेज बस आई, रोडवेज बस चालक ने अपनी निर्धारित लेन की बजाय गाड़ियों की लंबी लाइन को देखते हुए दूसरी रॉन्ग साइड की लेन में बस को घुसा दिया.Rajasthan Accident News
सीसीटीवी ( CCTV ) कैमरे में कैद हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में रोडवेज चालक और परिचालक की जल्दबाजी से बीएसएफ में ASI मनोज भार्गव की जान चली गई. बीएसएफ जवान के साथ दर्दनाक हादसे की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बस के चालक ने ब्रेक लगाए और एक सवारी को उतारा. इस पर मनोज ने बस में चढ़ने की कोशिश की. हालांकि, बस के परिचालक ने गेट को बंद कर दिया और ड्राइवर ने बस की स्पीड भी बढ़ा दी. जिससे BSF जवान मनोज भार्गव बस और टोल बूथ के बीच में आकर सड़क पर गिर गए और बस के टायर के नीचे आ गए.Rajasthan Accident News
शादी के घर में पसरा मातम
जानकारी के लिए बता दे कि इस दर्दनाक हादसे में बीएसएफ जवान मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मनोज के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.Rajasthan Accident News