Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident

Delhi-Mumbai Expressway पर सुबह सुबह धुंध के चलते खड़े कंटेनर में घुसी फोर्ड एंडेवर गाड़ी, जयपुर के युवक की मोके पर मौत

Delhi-Mumbai Expressway Accident: हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। सुबह सुबह धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज कि गई है। जिसके बाद कई वाहन हादसे के शिकार हो रहे है। वहीँ हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सुबह 8 बजे के करीब घनी धुंध के चलते दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीकरी के पास तेज स्पीड़ फोर्ड एंडेवर गाड़ी खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में कार ड्राइवर सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक मृतक जिसका नाम संदीप है, वह जयपुर का रहने वाला है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।जानकारी के अनुसार बता दे कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से उतरते समय एक फोर्ड एंडेवर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। एक्सप्रेसवे से मथुरा रोड़ पर उतरने वाले रोड़ पर एक बड़ा कंटेनर खड़ा हुआ था। बताया गया है कि कंटेनर मे कुछ खराबी होने के कारण वह खड़ा हुआ था। जिसके बाद ये घटना घटित हुई है Delhi-Mumbai Expressway

जयपुर का रहने वाला था युवक

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक मृतक जिसका नाम संदीप है, वह जयपुर का रहने वाला है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान नही हो पाई है। सीकरी चौकी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।Delhi-Mumbai Expressway