Delhi Mumbai Expressway Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चीख पुकार मच गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस के आगे का हिंसा पूरी तरह बिखर गया। मामले कि जानकारी दे तो यह राजस्थान के कोटा के कैथून थाना इलाके में गुरुवार सुबह हुआ है। इस दुर्घटना में दो लोगों कि जान चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस बस में तक़रीबन 42 यात्री सवार थे। हाईवे पर सुबह 4 बजे दिल्ली से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस को एक अनजान गाड़ी ने टक्कर मार दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मोके पर
अफिक जानकारी के लिए बता दे कि इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही, दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया.
वहीँ SHO ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. दोनों मृतक बस के ड्राइवर बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान मंडाना निवासी गिरिराज रेबारी और बोरखेड़ा निवासी श्यामसुंदर सेन के रूप में हुई है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात गाड़ी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही, बस को क्रेन की मदद से हटाकर एक तरफ रख दिया गया और ट्रैफिक बहाल कर दिया गया.