Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग

टायर फटने से हुआ हादसा

चौमू, खाटू श्याम जाकर आ रही बस हस्तेडा में बस स्टैंड से कुछ दूरी पर ही बस का टायर फटने से इंजन में आग लगी |आग लगते ही बस में बैठी सवारीयों में अफरा तफरी मच गई और चिल्लाने की आवाज आने से आसपास मौके पर इरफान, सदाम, फारूक नामक युवकों ने पहुंचकर सवारियों की जान बचाई बस में बैठे सवारियों को बाहर निकाला | रास्ते से गुजर रहे पानी के टैंकर चालक ने आग पर पानी डाल कर काबू पा लिया।

कुछ लोगों को बस में लगे शीशे से चोटें आई । इस बस में करीब 30 से 40 सवारियां बैठे हुए थी । घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सवारियों को बाहर निकाला गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई |घटना की सूचना पर मौके पर हस्तेडा पुलिस चौकी लक्ष्मण सिंह मय स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे ।