बोलेरो और कंटेनर की भीषण भिड़ंत, 6 की मौत

फलोदी: हादसे में 6 लोगों की मौके पर हुई मौत,

1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, NH11 खारा गांव के पास खड़ी थी बोलेरो,

खड़े कंटेनर में पीछे से आकर घुसी बोलेरो,

रामदेवरा दर्शन कर फलौदी लौट रहा था पूरा परिवार, गंभीर घायल को लाया गया जिला अस्पताल,

सभी लोग थे लोर्डिया के पास जुनेजों की ढाणी के निवासी,

फलोदी थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई अपनी संवेदना