सरदारशहर, सुभाष प्रजापत सरदारशहर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पारस दाल मिल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन केंद्र को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में फैक्ट्री में रखा कुछ बारदाना जलकर राख हो गया।
नगर परिषद सभापति का बयान
नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि समय पर सूचना मिलते ही दमकल को रवाना किया गया और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। इस त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ा नुकसान टल गया।