Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident

Rajasthan Accident : देशनोक-नौरंगदेसर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत

Rajasthan Accident :- राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे बीकानेर में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई।

घटना नापासर थाना क्षेत्र के देशनोक-नौरंगदेसर मार्ग पर हुई, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ऑटो और पिकअप को टक्कर मारते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

​क्या हुआ था:
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। देशनोक-नौरंगदेसर मार्ग पर एक ऑटो पलट गया था, जिसे उठाने के लिए एक पिकअप गाड़ी को बुलाया गया था। मौके पर पांच से सात लोग मौजूद थे और सभी मिलकर ऑटो को सीधा करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार ट्रेलर आया और उसने अनियंत्रित होकर ऑटो और पिकअप को टक्कर मार दी, साथ ही वहां खड़े लोगों को भी रौंद दिया।

​तीन की मौके पर ही मौत:
इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को आनन-फानन में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान देर रात करीब 3 बजे एक और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस तरह इस दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई।
​जांच जारी:

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस हादसे में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों की पहचान करने में जुटी है और मामले की आगे की जांच कर रही है।