Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, नीमकाथाना

खेतड़ी : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान में बड़ा हादसा

BREAKING NEWS

खदान की लिफ्ट मशीन का रास्ता टूटने से हुआ हादसा,

कोलकाता से विजिलेंस की टीम थी लिफ्ट में मौजूद,

केसीसी के भी कई बड़े अधिकारी थे लिफ्ट में,

ब्लॉक की सभी एम्बुलेंसों को मौके पर बुलाया

डॉक्टरों की टीमों को भी किया आपात स्थिति के लिए तैयार