Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

पुलिस छानबीन में जुटी

रेनवाल(नितिश सांवरिया) किशनगढ़ रेनवाल शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनवाल थाना अंतर्गत करणसर हरसौली रोड पर 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को रेनवाल मोर्चरी में रखवाया। प्रथम दृष्टया शव देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि अधेड़ मानसिक विक्षपित था व वाहन के अचानक सामने आ जाने के कारण टक्कर लगने पर मृत्यु हुई है समाचार लिखे जाने तक अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी थी। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।