Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident

National Highway 52 पर तेज रफ्तार थार का कहर, खाटूश्यामजी से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौके पर दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में एक बार फिर से तेज रफ़्तार थार का कहर देखने को मिला है। बता दे कि राजधानी जयपुर से सटे चौमूं में नेशनल हाईवे-52 पर बुधवार सुबह करीब 3 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मोके का मंजर देख आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

4 लोगों कि मौत Rajasthan Road Accident

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि चश्मदीदों के अनुसार, थार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद तीनों बाइक पर सवार कुल 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना रामपुरा पुलिया के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार थार (Thar) ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए सामने से आ रही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी थार ड्राइवर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर तुरंत फरार हो गया.

मोके पर पहुंची पुलिस Rajasthan Road Accident

जानकारी के लिए बता दे कि हादसे के बारे में जैसे ही पुलिस को सुचना मिली चौमूं थाने के थानाधिकारी (SHO) प्रदीप शर्मा तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

SHO प्रदीप शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘रामपुरा पुलिया के पास एक थार एसयूवी द्वारा तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर चार लोगों के शव बरामद हुए. वैधानिक प्रक्रिया के तहत, एक मृतक का शव चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि तीन अन्य मृतकों के शवों को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है.’

आरोपी कि तलाश के लिए टीम गठित

जानकारी के अनुसार बता दे की पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है. वहीँ घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाके में भी सनसनी फ़ैल गई। यहाँ पहले इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ था .