Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

मृतक बांसडी खुर्द क्षेत्र का रहने वाला था

किशनगढ़( नितिश सांवरिया) रेनवाल रेलवे स्टेशन के समीप आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि अजमेर से दिल्ली की तरफ जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। युवक की पहचान सुरेंद्र पुत्र माली राम कुमावत के रूप में हुई है सुरेंद्र की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है मृतक बांसडी खुर्द क्षेत्र का रहने वाला था। उसकी रेनवाल में बाईपास पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी तथा पिता मालीराम की भी रेनवाल में सीमेंट की दुकान है । हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद युवक के शव के कई टुकड़े हो गए। जब आसपास के गुजरते लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।