Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – चलती हुई कार के खाई में गिरने को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

हादसे के बाद लगी कार में आग

नीमकाथाना, नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत दीपावास नदी के पास एक कार नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कार में अचानक सॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार दीपावास के रहने वाले शिवराम सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ नीमकाथाना से अपने गांव दीपावास जा रहे थे तभी सामने से एक नीलगाय आने से गाड़ी नियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार शिवराम सिंह उसकी पत्नी और उसका बेटा सवार थे जो घायल हो गए । घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं हादसे के बाद कार में अचानक सॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे कार पूरे तरीके से जलकर खाक हो गई वहीं आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे में घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे गई। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट