Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर निकल कर आ रही है सामने

पिकअप की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा, एक की हुई मौके पर मौत तो दुसरा छात्र गंभीर घायल

छापोली बस स्टैंड का है मामला

आदर्श स्कूल में 8वीं के बताए जा रहे हैं दोनों छात्र

उदयपुरवाटी. कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत छापोली के बस स्टैंड पर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो छात्रों की पिकअप की टक्कर से गंभीर घायल होने पर ईएमटी भंवर लाल गांधी व चालक भीम सिंह ने 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी पहुँचाया। जहां पर डॉक्टर्स की मेडिकल टीम ने विकास पुत्र सुरेश गुर्जर उम्र 13 वर्ष लिलवां की ढाणी मंडावरा को मृत घोषित कर दिया। वही विकास गुर्जर पुत्र कजोड़ मल गुर्जर उम्र 13 वर्ष हालेड़ा निवासी मंडावरा उदयपुरवाटी अस्पताल में उपचाराधिन हैं। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची जहां से मृतक विकास पुत्र सुरेश गुर्जर के शव को मोर्चरी घर में रखवाया गया। घटना की सूचना पर उदयपुरवाटी अस्पताल में लोगों का जमावड़ा होने लगा साथ ही देर शाम तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों छात्र आदर्श स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थी हैं। जो प्रतिदिन दोनों साथ ही आते जाते हैं, विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बस स्टैंड पर एक पेड़ के नीचे दोनों छात्र गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। पिकअप में सवार युवक ने दी जानकारी के अनुसार बहरोड से सीकर लेबर को छोड़ने के लिए जा रहे थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसा करते हुए मौके से फरार हो गई। उसमे बैठा एक युवक गाड़ी में से वहीं पर गिर गया। गाड़ी से गिरे युवक ने हादसे की जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है पुलिस सूचना के अनुसार शव का सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यह छापोली बस स्टैंड पर हादसा हुआ है उस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।