Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर, तीन पुलिस कर्मियों की मौत

पुलिस की जीप पर पलटा ट्रेलर, 3 की मौत

नीमकाथाना, नीम का थाना जिले से हादसे को लेकर बड़ी खबर निकलकर आ रही है। जिसमे पत्थरों से भरा हुआ ओवर लोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। हादसे में दो पुलिसकर्मियों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक घायल कांस्टेबल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा नीम का थाना जिले के पाटन में दोपहर का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन थाने में तैनात कांस्टेबल महिपाल भंवरलाल शीशराम सरकारी जीप से थाने वापस लौट रहे थे। इस दौरान पाटन थाने से 7 किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की ओर जा रहा पत्थरों से भरा ओवर लोड ट्रेलर पलट गया हादसे में कांस्टेबल महिपाल भंवरलाल की मौके पर मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी शीशराम गंभीर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर पलटने के बाद पुलिस की गाड़ी चकनाचूर हो गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना पर पाटन थाना पुलिस और नीमकाथाना डीएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट