Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident

Jaipur Audi Accident : चूरू के युवक का जयपुर में तांडव, ऑडी कार से 16 को रौंदा, एक मौत

Jaipur Audi Accident : राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर दिखा है। बता दे की देर रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में कोहराम मचा दिया। जिस समय ये हादसा हुआ कार की रफ़्तार तक़रीबन 120 की बताई जा रही है। इस स्पीड से लोगों को रोंदते हुए कार डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जबकि एक की मौत हो गई।

घटना के वक्त ऑडी कार में सवार थे 4 लोग

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे की ऑडी में ड्राइवर सहित 4 लोग बैठे थे। इनमें जयपुर पुलिस का सिपाही भी है। घटना के तुरंत बाद भीड़ ने एक कार सवार को पकड़ लिया था। जबकि, एक युवक को शनिवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

ड्राइवर समेत दो लोग गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे कि आरोपी ड्राइवर दिनेश सहित दो लोग फरार हैं। वहीँ हादसे के वक्त चारों लोग सवार थे जो कि नशे में थे। हादसा रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खरबास सर्किल के पास हुआ। गाड़ी का इंश्योरेंस भी नहीं था।
। वहीँ इस हाड़से में ऑडी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ऑडी कार दमन दीव रामकृष्ण चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम रजिस्टर्ड है।

चूरू का दिनेश चला रहा था कार

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मौके से पकड़े गए कार सवार रेनवाल निवासी पप्पू ने पुलिस को बताया कि ऑडी कार चूरू का रहने वाला दिनेश रणवां चला रहा था। दिनेश ने उसे शुक्रवार रात खरबास सर्किल के पास बुलाया था।

पप्पू ने बताया है कि ऑडी में दो और लोग बैठे थे। इसके बाद दिनेश ने एक और कार के साथ रेसिंग शुरू कर दी। आरोपी करीब 120 की स्पीड पर ऑडी को दौड़ा रहा था। कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई तो, पीछे वाले कार वापस घूम गई।