Posted inAgriculture News (कृषि समाचार)

PM Kisan 21st Installment: बस कुछ देर बाद आएगी पीएम किसान की 21वीं किश्त, 2,000 पाने के लिए तुरंत करें eKYC

PM Kisan 21st Installment: देश के करोड़ों किसानों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। PM-Kisan योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये करे भेजे जाते हैं। ये पैसा किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिये दिया जाता है। यह अमाउंट किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने और आर्थिक मदद देने के मकसद से दिया जाता है।

आज दोपहर को जारी होगी PM Kisan 21st Installment

जानकारी के लिए बता दे कि आज दोपहर में किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये की 21वीं किश्त आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार 19 नवंबर को कोयम्बटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे। सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस किश्त के तहत किसानों के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

PM Kisan में eKYC क्यों ज़रूरी है? PM Kisan 21st Installment

PM-Kisan योजना में eKYC (Electronic Know Your Customer) इसलिए ज़रूरी की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभ सही और पात्र किसानों तक ही पहुंचे. PM Kisan पोर्टल पर भी यह साफ लिखा है कि सभी पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. अगर आप भी eKYC करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों से eKYC कर सकते हैं:

OTP आधारित eKYC
बायोमेट्रिक eKYC (CSC सेंटर पर)
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित eKYC
जिस किसान की eKYC पूरी होगी, उसी के खाते में किस्त भेजी जाएगी.

PM Kisan योजना के लिए पात्रता (Eligibility) PM Kisan 21st Installment:

योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो नीचे दिए मानदंडों को पूरा करते हैं:

भारतीय नागरिक होना
खुद की खेती के लिए होना
छोटे या सीमांत किसान होना
इनकम टैक्स न जमा करता हो
₹10,000 या अधिक पेंशन न मिलती हो
संस्थागत भूमि धारक न हो

PM Kisan eKYC ऐसे करें PM Kisan 21st Installment

किसान मोबाइल से बड़ी आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा eKYC कर सकते हैं:

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से PM-KISAN मोबाइल ऐप व Aadhaar Face RD ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2: ऐप खोलकर अपने PM-Kisan रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
स्टेप 3: “Beneficiary Status” में जाएं.
स्टेप 4: यदि eKYC “No” दिखे तो eKYC पर क्लिक करें, आधार नंबर डालें और फेस स्कैन की अनुमति दें.
स्टेप 5: सफल फेस स्कैन के बाद eKYC पूरा ही माना जाएगा.
PM Kisan स्टेटस कैसे चेक करें?
स्टेटस चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें:

आधिकारिक पोर्टल खोलें: pmkisan.gov.in
होमपेज पर “FARMERS CORNER” में जाएं
“Status of Self-Registered Farmer/CSC Farmers” पर क्लिक करें
आधार संख्या और कैप्चा भरकर स्टेटस देखें