Posted inAgriculture News (कृषि समाचार)

9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में अभी अभी सरकार ने भेजा 18 करोड़ रुपये, आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं मोबाइल फोन पर ऐसे चेक करें

PM Kisan Samman Nidhi 21 installment Update : देशभर के 9 करोड़ किसानों के लिए अभी अभी बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।


बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना’ के तहत 21वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री ने 21वीं किस्त (Kisan Samman Nidhi scheme 21 installment) की राशि तमिलनाडु राज्य से आज 19 अक्टूबर बुधवार को जारी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खाते में यह राशि तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर से ऑनलाइन बैंकिंग माध्यम से डाली है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देशभर के तकरीबन 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा। 

केंद्र सरकार ने जारी कर चुकी है देश के छोटे किसानों हेतु चार लाख करोड़ रुपए

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसान सम्मन निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब तकदेश के छोटे किसानों के खाते में 4 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं। यह जानकारी आज 21वीं किस्त जारी करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं दी है।

इस योजना के तहत किसानों को लाखों करोड़ रुपए (तकरीबन 10 लाख करोड़ रुपए) की मदद भी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान किसानों को नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने और प्रमुखता से करने की बात भी कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कार्यक्रम के दौरान बिहार चुनाव की सफलता पर बात करने से भी नहीं चुके। उन्होंने कहा कि मंच पर आने के बाद किसानों के लहराते हुए गमछे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बिहार की हवा तमिलनाडु तक पहुंच गई है।

पाठकों को बता दें कि  किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ छोटे किसानों को एक साल में तीन किस्तों के माध्यम से 6000 रुपए दिए जाते हैं।

यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तो 2-2 की 3 किस्तों के माध्यम से किसानो के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। (PM Kisan Samman Nidhi 21 installment update)

आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं ऐसे चेक करें

pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जारी लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं.
वेबसाइट पर फॉर्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची में इस योजना से जुड़े किसानों की लिस्ट जारी की कई है.
अपना राज्य, जिला, ब्लॉक दर्ज कर आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं.
अगर किसी किसान ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है तो उन्हें ये निधि नहीं मिलेगी. परिवार में एक से ज्यादा सदस्य इस स्कीम से नहीं जुड़ सकेंगे. किसानों के लिए ईकेवाईसी जरूरी है.