Posted inAgriculture News (कृषि समाचार)

42,000 करोड़ की आज देश के किसानों को सौगात देंगें पीएम मोदी, नई कृषि योजना लॉन्च कर आय बढ़ाने का लक्ष्य

pm modi new agriculture scheme : देश के किसानों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर 2025 यानि आज देश के किसानों के लिए 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई नई योजनाएं लॉन्च करेंगे। इस योजना के माध्यम से सिंचाई, भंडारण, उत्पादन, कृषि ऋण जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। वहीं, दलहन मिशन के तहत 2030-31 तक दलहन की पैदावार को 24.2 मिलियन टन से बढ़ाकर 35 मिलियन टन का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही उत्पादन क्षेत्र को भी बढ़ाने की योजना है जिससे देश दलहन में आत्मनिर्भर बने।agriculture scheme

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री दो प्रमुख कार्यक्रम – प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और आत्मनिर्भरता मिशन फॉर पल्सस (दलहन मिशन) की शुरुआत करेंगे।agriculture scheme

किसानों की आय बढ़ाने के लिए अहम कदम

बता दे कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत देश के 100 पिछड़े और कम उत्पादकता वाले जिलों में कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सुधारात्मक पहलें की जाएंगी।

1,100 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस कार्यक्रम के तहत देश में 1,100 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 42,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इसमें पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण सहित कृषि संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास शामिल है। इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठन (FPOs), सहकारी समितियां और कृषि क्षेत्र के इनोवेटर्स को सम्मानित भी करेंगे।agriculture scheme

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम कृषि क्षेत्र में लाभकारी बदलाव लाने और देश को खाद्य सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मिशन माना जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में भारतीय कृषि को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

किसानों को मिलेंगें ये लाभ

  • केंद्र सरकार की इस पहल से किसानों को न केवल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • उत्पादन के साथ साथ किसानों कि आमदनी में विस्तार होगा।
  • कृषि व्यवसियों के लिए नई तकनीकों का उपयोग बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी।
  • किसानों कि खाद्यान्न सुरक्षा मजबूत होगी और जीवन स्तर बेहतर बनेगा।