Posted inAgriculture News (कृषि समाचार)

Muhana Mandi Bhav: आलू की कीमतों में फिर गिरावट, जारी हुए 6 जनवरी के मुहाना मंडी भाव

Rajasthan Muhana Mandi Bhav: राजस्थान के किसानों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजधानी जयुपर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में इन दिनों स​ब्जियों के भाव नरम चल रहे हैं। बता दे कि किसानों को फिर बड़ा झटका लगा है। आज आलू कि कीमतों में गिरावट दर्ज कि है। सीके साथ साथ थोक मंडी में हरी मटर, गाजार, फूल गोभी, पत्ता गोभी, लॉकी, बैंगन के दामों में गिरावट रही तो ​भिंडी और ग्वार फली के भाव ऊपर बोले गए। जानिए आज 6 जनवरी के मंडी भाव

मुहाना मंडी आज 6 जनवरी के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 38 से 40 रुपए

टमाटर देसी 20 से 30 रुपए

मटर 17 से 20 रुपए

मिर्ची 30 से 32 रुपए

बारीक मिर्च 52 से के 54 रुपए

फूल गोभी 6 से 8 रुपए

पत्ता गोभी 8 से 9 रुपए

करेला 45 से 50 रुपए

शिमला मिर्च 18 से 24 रुपए

नींबू 24 से 26 रुपए

लोकी 9 से 11 रुपए

भिंडी 50 से 62 रुपए

अदरक 50 रुपए 52

ग्वार फली 90 से 100 रुपए

बैंगन 10 से 20 रुपए

कद्दू 8 से 9 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 19 से 20 रुपए

टिंडा 12 से 16 रुपए

गाजर 12 से 15 रुपए

मूली 7 से 8 रुपए


आलू हो रहा सस्ता

आलू नया 5 से 7 रुपए

आलू पुराना 2 से 6 रुपए

प्याज 12 से 22 रुपए

लहसुन 50 से 130 रुपए