Posted inAgriculture News (कृषि समाचार)

Mandi Bhav: टमाटर गिरा हरी मिर्ची हुई महंगी, जानें आज सभी फसलों के ताजा मंडी भाव

Rajasthan Muhana Mandi Bhav 09 october 2025: आज सब्जी और फलों कि मंडी के सभी भाव जारी हो गए है। बता दे कि ताजा मंडी भाव के अनुसार थोक मंडी में ​​शिमला मिर्च के दाम 65 से 70 रुपए के बीच बोले गए। हरी मिर्ची कि कीमतों में एक बार फिर उछाल देखा गया है। जानकारी के लिए बता दे कि लहसुन के दाम भी आज 20 से 60 रुपए के बीच रहे। चलिए जानते है आज राजस्थान कि मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज स​ब्जियों के भाव किस प्रकार रहे।

मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड से 16 रुपए 22

मिर्ची 30 से 35 रुपए

बारीक मिर्च 40 से 45 रुपए

फूल गोभी 20 से 30 रुपए

पत्ता गोभी 20 से 25 रुपए

करेला 25 से 30 रुपए

शिमला मिर्च 65 से 70 रुपए

नींबू 28 से 32 रुपए

लोकी 20 से 25 रुपए

भिंडी 28 से 35 रुपए

अदरक 57 से 60 रुपए

ग्वार फली 35 से 70 रुपए

बैंगन 10 से 22 रुपए

कद्दू 12 से 14 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 38 से 45 रुपए

तुरई 18 से 28 रुपए

अरबी 20 से 25 रुपए

टिंडा 35 से 50 रुपए