REET की परीक्षा देकर लौट रही युवती बिच रास्ते चाइनीज मांझे की बनी शिकार, कई जगह पहुंची चोटें
राजस्थान में छात्र REET का एग्जाम देने के बाद अचानक हादसे का शिकार हो गई। बता दे की चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। लागतार घटनाओं और सरकार के प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा है . जहाँ आज इसका शिकार REET की परीक्षा देने गई एक छात्रा आ गई। जिसके बाद उनके चेहरे समेत कई जगह चोटें देखने को मिली है।
बता दे की चाइनीज मांझे के शिकार होने वाली इस युवती के साथ यह घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के ओवर ब्रिज पर घटी. बता दे की इस दौरान छात्रा सोमवार 19 जनवरी को शिक्षक भर्ती की रीट परीक्षा देकर सवाई माधोपुर से कोटा जा रही थी. लेकिन अच्छी बात ये थी यह घटना परीक्षा देने के बाद घटी वरना उनकी कई सालों की मेहनत भी खराब हो सकती थी।
अचानक ओवरब्रिज पर आ गया मांझा
घायल छात्रा ने बताया कि वो स्कूटी से पेपर देने परीक्षा केंद्र गई थी और जब पेपर देकर वह अपनी मौसी के घर लौट रही थी. तभी बोरखेड़ा पुलिया पर अचानक रास्ते में कहीं से चाइनीज मांझा उससे लिपट गया. इससे उसके हाथ की उंगलियां कट गईं. साथ ही गले में भी कट लग गया.