{"vars":{"id": "133489:5062"}}

आठवें वेतन आयोग को लेकर बड़ी खुशखबरी आई सामने, खुशी से झूम लाखों कर्मचारी, सैलरी में होने वाली है जबरदस्त उछाल 

 

8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सामने जानकारी के अनुसार आठवां वेतन आयोग साल 2028 में लागू होगा। केंद्रीय कर्मचारी बेसब्री से आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं।

वेतन आयोग के लागू होने में देरी हो सकती है। CII India's 2025 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य नीलकंठ मिश्रा ने चेतावनी दिया की नई वेतन और पेंशन संशोधन का बोझ टोटल चार लाख करोड़ से बढ़कर पांच तिमाहियों के एरिया समेत 9 लाख करोड़ तक जा सकता है।उन्होंने कहा कि वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्र और राज्य दोनों को बड़ी फिसक्ल चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ सालाना वेतन और पेंशन में ही 4 से 5 लाख करोड़ की अतिरिक्त लागत आएगी। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ता जाएगा। सातवें वेतन आयोग के तुलना में आठवें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों को ज्यादा फायदा मिलेगा।

इसी बीच सरकार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग में पे अलाउंस और पेंशन सभी का फायदा मिलेगा। राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पुष्टि किया है की पेंशन संशोधन भी आयोग की जिम्मेदारी में शामिल है जिससे पेंशनधारियों की परेशानी भी खत्म हो गई है।


केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

कुल मिलाकर देखें तो 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 59 लाख पेंशनरों को काफी राहत मिलेगी। एक तरफ केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिलेगी वहीं देश के अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ेगा। साल 2028 में केंद्रीय कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।