{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Haryana Property Price : हरियाणा के इन शहरों में अब घर खरीदना हुआ महंगा, इतने प्रतिशत उछला रेट 

देश में अब घर खरीदने वाले लोगों को झटका लगा है। बता दे की अगर आप भी अब नया घर खरीदना चाहते है तो पहले से आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।  सरकार ने EDC कीमतों में भारी इजाफा किया है। जिससे अब नया घर खरीदना महंगा होने वाला है। 

 

Haryana Property Price Hike : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश में अब घर खरीदने वाले लोगों को झटका लगा है। बता दे की अगर आप भी अब नया घर खरीदना चाहते है तो पहले से आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।  सरकार ने EDC कीमतों में भारी इजाफा किया है। जिससे अब नया घर खरीदना महंगा होने वाला है। 



EDC (बाह्य विकास शुल्क) में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी 


जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने हरियाणा के 46 शहरों में EDC (बाह्य विकास शुल्क) में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। संशोधित दरें 1 जनवरी 2026 से ही लागू मानी जाएंगी।



इन शहरों में लोगों पर पड़ेगा अधिक बोझ
 

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे की बढ़ी हुई फीस होम, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और कंबाइन यूज वाले सभी प्रोजेक्ट पर लागू होगी।

 इसका सीधा असर खासकर NCR के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला जैसे हाई डिमांड वाले शहरों में लोगों पर अधिक बोझ पड़ेगा। 


जानिए क्या होती है EDC फीस 
 

 EDC वह फीस है, जो राज्य सरकार डेवलपर्स से प्रोजेक्ट क्षेत्र में बनने वाले बुनियादी ढांचों के लिए लेती है। इसमें सड़कें, जल आपूर्ति, बिजली और सीवरेज नेटवर्क शामिल होता है। हाल ही में सर्कल रेट में भी बढ़ोतरी हुई थी।