GPay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, UPI से जुड़े नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें नया नियम
UPI New Rules: आप अगर यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 16 जनवरी 2026 से भारत में यूपीआई सिस्टम को लेकर नए नियम को लागू किया गया है। इसका सीधा असर करोड़ो पेमेंट यूजर्स पर पड़ेगा।
नया नियम के लागू होने के बाद यूपीआई पेमेंट और ज्यादा सुरक्षित और फास्ट हो जाएगा। आज के समय में लोग छोटे-बड़े पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आपको यूपीआई के नए नियमों के बारे में जानना चाहिए।
पिछले कुछ सालों में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बार-बार अकाउंट लिस्ट रिफ्रेश करना और बैलेंस चेक करने से सर्वर पर भारी दबाव पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए यूपीआई ने नया नियम लागू किया है ताकि यूजर्स को परेशानी ना हो।
क्या है नया नियम?
नए नियम के अंतर्गत अब कोई भी योजना यूपीआई एप से दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकता है। अब नए नियम के अनुसार बैंक अकाउंट डिटेल्स आप दिन में सिर्फ 25 बार देख पाएंगे इससे सर्वर पर लोड कम पड़ेगा।
नए नियम के अनुसार यूपीआई ऑटो पर से जुड़े सब्सक्रिप्शन, एमी और बिल पेमेंट ऑफ नॉन पीक टाइम में ही प्रक्रिया होंगे। किसी भी ऑटो पर ट्रांजैक्शन को अधिकतम कर बार प्रोसेस करने की कोशिश की जाएगी और इससे फेल ट्रांजैक्शन की संख्या भी काम हो जाएगी और यूजर्स को बार-बार कटे हुए पैसे की परेशानी भी नहीं झेलनी होगी।
इन लोगों का यूपीआई आईडी होगा बंद
लंबे समय से अगर आप किसी यूपीआई आईडी को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसको बंद कर दिया जाएगा। सरकार के द्वारा यह नया नियम यूजर्स को परेशानियों से बचने के लिए लागू किया गया है।