iPhone कमरे के पास क्यों होती है एक ब्लैक डॉट? इसका यूज जान लेंगे तो रह जाएंगे हैरान
अक्सर आपने देखा होगा किआईफोन प्रो मॉडल्स के कैमरा के पास एक ब्लैक डॉट होती है. क्या कभी आपने सोचा है कि ये वाली ब्लैक डॉट किस काम आती है। ये काम कैसे करती है और इसके फायदे कितने होते है। तो बता दे कि आज हम आपको इस ब्लैक डॉट और इसके यूज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Jan 14, 2026, 14:56 IST
iphone Fichers : अगर आप भी IPHONE यूज करते है तो आज आपको इसके रोचक तथ्य के बारे में बताने जार हे है। अक्सर आपने देखा होगा किआईफोन प्रो मॉडल्स के कैमरा के पास एक ब्लैक डॉट होती है. क्या कभी आपने सोचा है कि ये वाली ब्लैक डॉट किस काम आती है। ये काम कैसे करती है और इसके फायदे कितने होते है। तो बता दे कि आज हम आपको इस ब्लैक डॉट और इसके यूज के बारे में बताने जा रहे हैं.
ब्लैक डॉट करती ये बड़े बड़े काम
- आईफोन प्रो मॉड्यूल में लगी यह ब्लैक डॉट एक LiDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सेंसर होता है.
- आईफोन अपने सराउंडिंग का पता लगाता है, जिससे फोटो क्वालिटी बेहतर करने, ऑगमेंटेड रिएलिटी ऐप्स चलाने और ऑब्जेक्ट को मेजर करने जैसे काम किए जाते हैं.
- इसके अलावा इससे लोगों की मौजूदगी का भी पता लगाया जा सकता है, जो दृष्टिबाधित लोगों के लिए एक एक्सेसिबिलिटी फीचर के तौर पर भी काम करता है.
- यह सेंसर बैकग्राउंड में अपना काम करता रहता है और आप इसे मैनुअली ऑन या ऑफ नहीं कर सकते.
2020 में हुई थी शरुवात
- बता दें कि यह सेंसर सारे आईफोन में नहीं होता. ऐप्पल ने इसकी शुरुआत 2020 में आईफोन 12 प्रो से की थी और उसके बाद से लगातार इस सेंसर को अपग्रेड किया जाता रहा है.
- यह सेंसर काम कैसे करता है?
- जानकारी के मुताबिक बता दे कि इस सेंसर में एक लाइट एमिटर और रिसीवर लगा होता है. एमिटर से लाइट ऑब्जेक्ट की तरफ जाती है और वापस आकर रिसीवर पर रिसीव होती है.
- इससे एल्गोरिद्म कैमरा और ऑब्जेक्ट के बीच की दूरी का पता लगा लेता है.
- यह कम लाइट वाली कंडीशन में फोटो लेने और AR ऐप्स को यूज करने में ज्यादा काम आता है.
- सेंसर पर लगी ब्लैक डॉट एक प्रोटेक्टिव लेयर है, जो विजिबल लाइट को एब्जॉर्ब कर लेती है, लेकिन नियर-इंफ्रारेड लाइट इससे पास हो जाती है.