{"vars":{"id": "133489:5062"}}

रतनगढ़: आर्शिवाद बालाजी धाम का भव्य वार्षिकोत्सव

निशान पद यात्रा, अखंड सुंदरकांड पाठ और महाप्रसाद से भक्तों ने भाग लिया

 

रतनगढ़ के नुवां रोड़ स्थित आर्शिवाद बालाजी धाम में सोमवार को भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के सानिध्य में देवकीनंदन रिणवा, विकास, सौरभ, मनीष, निशांत सहित रिणवा परिवार ने ध्वज पूजा के साथ निशान पद यात्रा का शुभारंभ किया।

पुष्प वर्षा और स्वागत
पद यात्रा के मार्ग में चौथा पुलिया, लिंक रोड और पंचमुखी बालाजी धाम से होते हुए संगम चौराहे तक पहुंचे। इस दौरान सोहनलाल वर्मा, राधेश्याम वर्मा, महेश चंद्र शर्मा सहित कई गणमान्यजनों ने पुष्प वर्षा और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

धार्मिक कार्यक्रम और महाप्रसाद
आर्शिवाद बालाजी धाम पहुंचने पर शाम को छप्पन भोग प्रसाद, सामूहिक सुंदरकांड पाठ और महा प्रसाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गणमान्यजनों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई स्थानीय और राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें ओमप्रकाश सीमार, श्याम पारीक, अनील मेघवाल, जयदेव माली, कांग्रेस व भाजपा के कई नेता सहित सैकड़ों भक्त शामिल थे।

भव्य आयोजन और धार्मिक आस्था
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। निशान पद यात्रा और महाप्रसाद वितरण ने कार्यक्रम को और भी भव्य और यादगार बना दिया।