{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Churu News : चूरू में गुड गवर्नेंस पर जोर: कलेक्टर सुराणा ने दिए सख्त निर्देश

गणतंत्र दिवस, आशान्वित ब्लॉक, अवैध खनन व सबको बीमा अभियान पर फोकस

 

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की प्रमुख विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुड गवर्नेंस पैरामीटर पर काम करने के निर्देश दिए।

 गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना प्राथमिकता

जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी–कर्मचारी आमजन को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाएं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और शिकायतों का त्वरित व संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

“गुड गवर्नेंस का सीधा संबंध आमजन के विश्वास से है,” — कलेक्टर अभिषेक सुराणा

 गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह–2026 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि

  • सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूरी हों

  • उपखंड व जिला स्तर पर गरिमापूर्ण आयोजन सुनिश्चित किया जाए

  • 25 जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी न रहे

 23 जनवरी से विशेष ग्राम शिविर

कलेक्टर सुराणा ने बताया कि 23 जनवरी (बसंत पंचमी) से प्रत्येक आईएलआर सर्किल में एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित होंगे।
ये शिविर 24, 25, 31 जनवरी, 1 फरवरी और 5 से 9 फरवरी तक चरणबद्ध रूप से होंगे।

 आशान्वित ब्लॉक व 20 सूत्री कार्यक्रम

आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम और 20 सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा में—

  • सभी इंडिकेटर्स पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति

  • नियमित मॉनिटरिंग

  • राजगढ़ आशान्वित ब्लॉक में संस्थागत प्रसव, एएनसी पंजीकरण पर जोर
    के निर्देश दिए गए।

 सामाजिक सुरक्षा व पीएम योजनाएं

कलेक्टर ने

  • पालनहार योजनासामाजिक सुरक्षा पेंशन का भौतिक सत्यापन

  • पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर संयंत्र स्थापना

  • पीएमश्री स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार
    के निर्देश दिए। प्रत्येक उपखंड अधिकारी को महीने में एक बार पीएमश्री स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश भी दिए गए।

 अवैध खनन पर सख्त रुख

जिला स्तरीय खनन निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर ने—

  • अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्रवाई

  • वन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की जांच

  • पुलिस, राजस्व व खनन विभाग के संयुक्त अभियान
    चलाने के निर्देश दिए।

 सबको बीमा अभियान

सबको बीमा अभियान के तहत ग्राम स्तर तक जागरूकता फैलाने, वंचितों को बीमा कवर से जोड़ने और विभागीय समन्वय मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

 निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा

निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में—

  • एसआईआर, नोटिस सुनवाई

  • फॉर्म निस्तारण व दस्तावेज अपडेट
    पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी ईआरओ को दिए गए।

 बैठक में रहे मौजूद

बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, डीसीएफ भवानी सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी जुड़े।