Jhunjhunu News : चिड़ावा में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
अडुका गांव में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
चिड़ावा (मनीष शर्मा ), नजदीकी गांव अडुका में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार अडुका गांव निवासी मंगेजन पत्नी भोमा लोहार सोमवार देर शाम चिड़ावा–सिंघाना रोड पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
बाइक चालक फरार
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया था, लेकिन अफरातफरी का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।
पुलिस ने किया मौका मुआयना
सूचना मिलने पर चिड़ावा थाने से ASI राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे का मौका मुआयना कर बाइक को जब्त कर थाने ले गई।
अस्पतालों में चलता रहा इलाज
ग्रामीणों ने घायल महिला को निजी वाहन से उप जिला अस्पताल चिड़ावा पहुंचाया।
यहां डॉ. निर्मला, वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण और नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया। हालत गंभीर होने पर महिला को झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर किया गया।
परिजनों के अनुसार झुंझुनूं से देर रात महिला को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी
मंगलवार सुबह परिजन महिला के शव को उप जिला अस्पताल चिड़ावा लेकर पहुंचे। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
चिड़ावा थाने को सूचना दे दी गई है। पुलिस के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।