164 करोड़ की लागत से नई सड़क का होगा निर्माण, नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे कई गांव, जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा
Jan 20, 2026, 13:03 IST
New Road News: मप्र में एक नई सड़क का निर्माण होने वाला है इसके निर्माण कार्य में 164 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।शहडोल-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग में सेकंड फेज में शहडोल से टेटका के बीच एक नई सड़क बनाई जाएगी। 52 किलोमीटर की यह सड़क बनेगी लेकिन इसमें से 13.17 किलोमीटर सड़क वन विभाग के मंजूरी नहीं मिलने की वजह से बन नहीं पायी है।
डेढ़ साल से इसके लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि अब भोपाल और शहडोल से सभी प्रक्रियाएं पूरी करके इसके मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
वन विभाग की मंजूरी के बाद तेजी से होगा काम
सामने आई जानकारी के अनुसार शासन स्तर की मंजूरी मिलने में कम से कम 4 से 5 महीने का समय लग सकता है और इसे देखते हुए विभाग ने सामान्य क्षेत्र में सड़क बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।जैसे ही वन विभाग की मंजूरी मिलती है कार्य और तेजी से किया जाएगा।
वन विभाग के मंजूरी के बिना रुका है काम
शहडोल से टेटका के बीच सड़क निर्माण के दौरान लगभग 19.28 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित होगी। हालांकि सरकार जितने पेड़ सड़क बनाने के लिए काटेगी उसके एवज में सरकार उतने ही पेड़ लगाएगी। इस सड़क को बनाने में लगभग 2400 पेड़ काटे जाएंगे।
दो पुल का भी होगा निर्माण
18 करोड़ की लागत से दो पुल का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को 2 साल का काम दिया गया है।पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कई गावो को फायदा होने वाला है।
नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे कई गांव
सबसे बड़ी बात है कि इस फूल के निर्माण होने से कई गांव नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे जिससे उन्हें सीधा फायदा मिलेगा। यह सड़क बेहद ही खास होने वाला है।