{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पहुंचा अपने अंतिम चरण में, फाइनल डेट आई सामने, अब सिर्फ 2.5 घंटे में पूरा होगा 7 घंटे का सफर

यह नया एक्सप्रेसवे ( Delhi-Dehradun Expressway) ईस्‍टर्न पेरीफेरल तक शुरू हो चुका है. फिलहाल इस परियोजना अपने अंतिम चरण में है, और जनता के लिए खोले जाने से पहले केवल कुछ मामूली फिनिशिंग का काम बाकी है। एक बार चालू हो जाने पर, 210 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा के समय को वर्तमान 6-7 घंटों से घटाकर लगभग 2.5 घंटे कर देगा।
 

Delhi-Dehradun Expressway Big Update : दिल्ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बता दे कि यह नया एक्सप्रेसवे ( Delhi-Dehradun Expressway) ईस्‍टर्न पेरीफेरल तक शुरू हो चुका है. फिलहाल इस परियोजना अपने अंतिम चरण में है, और जनता के लिए खोले जाने से पहले केवल कुछ मामूली फिनिशिंग का काम बाकी है। एक बार चालू हो जाने पर, 210 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा के समय को वर्तमान 6-7 घंटों से घटाकर लगभग 2.5 घंटे कर देगा।

11,970 करोड़ रुपये की लागत 


लगभग 11,970 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, इस एक्सप्रेसवे का विकास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जा रहा हैइससे यूपी बॉर्डर और बागपत की ओर आने जाने वाले वाहनों का सफर भी अब आसान हो रहा है। बता दे कि अब बॉर्डर से अक्षरधाम तक वाहन चालक 20 से 25 मिनट में पहुंचा जा सकता है.

बॉर्डर तक जाने वाले वाहन चालकों को क्‍या टोल चुकाना होगा


जानकारी के लिए बता दे कि आपके मन में भी ये ख्याल आ रहा होगा कि अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक जाने वाले वाहन चालकों को क्‍या टोल चुकाना होगा, जानकारी के लिए बता दे कि इस संबंध में नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने साफ कर दिया है कि इस एक्‍सप्रेसवे को दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे की तरह ही ऑपरेट किया जाएगा.

बता दे कि ख़ुशी कि बात ये है कि जिस तरह निजामुद्दीन से मेरठ एक्‍स्‍प्रेसवे से लालकुआं तक किसी तरह का टोल नहीं देना होता है, लेकिन अगर कोई वाहन चालक इससे आगे जाता है, तो उसको निजामुद्दीन से जहां तक जाएगा, वहां तक टोल चुकाना होगा.

जानें कैसे कटेगा इनका टोल
 

जानकारी के लिए बता दे कि एनएचएआई ( NHAI ) के अधिकारियों के अनुसार देहरादून एक्‍सप्रेसवे से दिल्‍ली बॉर्डर, मंडोला तक सफर करने वाले वाहन चालकों को किसी तरह का टोल नहीं चुकाना होगा, लेकिन इससे आगे जाने वाले को टोल चुकाना होगा. हालांकि एनएचएआई (NHAI ) के अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरा एक्‍सप्रेसवे( Delhi-Dehradun Expressway) बनकर तैयार नहीं हो जाता है. तब तक टोल चार्ज को लेकर बात करना ठीक नहीं है.