Haryana News : हरियाणा में रिटायर्ड बिजली विभाग के JE को हनीट्रैप में फंसाकर 16 लाख हड़पे:अर्धनग्न की बनाई वीडियो; ऐसे रचा पूरा खेल
Haryana News : सिरसा जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद सनसनी फ़ैल गई। जान्काइर के लिए बता दे कि व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर ठगी करने के मामले में खुलासा सामने आया है । उक्त पीड़ित व्यक्ति बिजली निगम में जेई पद से रिटायर्ड कर्मचारी है और वर्तमान में शहर की नामी संस्था का प्रधान है। पुलिस ने रिटायर्ड कर्मचारी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
जानकारी के मुताबिक बता दे कि उस वक्त किसी ने पहले वीडियो बना ली और वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद ये मामला चर्चाओं में आ गया। अभी पुलिस ने पूजा नाम की महिला को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है और कई खुलासे किए। गिरोह में मुख्य सरगना महिला सुमन व बाजेकां के सुरेश शामिल है, जो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पहले लोगों को फेसबुक या सोशल मीडिया के जरिए मोह के जाल में फंसाते है और फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते है। Haryana News
ऐसे जाल में फंसा रिटायर्ड बिजली कर्मी
रिटायर्ड कर्मी के जानकार की पूजा नाम की महिला से फोन पर बातचीत होती थी। उसने उससे नंबर ले लिया और फोन पर बात होने लगी। जब उनके बीच संपर्क बढ़ गया तो महिला ने उसे फंसाने का प्लान बनाया। उसे घर बुलाकर वीडियो बना ली। वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख की डिमांड की। ब्लैकमेलिंग करते हुए प्लॉट आदि बिकवा दिए और खाते से 16.60 लाख रुपए निकलवा लिए। इसके बाद दोनों में संपर्क टूट गया।
आईडी बनाकर शरू किया खेल
पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि करीब एक सप्ताह पहले उसकी फेसबुक आईडी पर पर खुशी नाम की एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, फिर दो दिन बाद फेसबुक मैसेंजर पर हाथ हिलाने की इमोजी आया। फिर, हेलो लिख कर मैने पूछा, आप कौन हो। लड़की ने कहा कि मैं खुशी हूं। जिसके बाद मेरे मोबाइल पर कॉल आई और कहा कि मैं खुशी बोल रही हूं।Haryana News
इसके बाद खुशी ने कहा कि आप मेरे घर फतेहाबाद आ जाओ, वहीं मिलकर बात करेंगे। वह व उसका दोस्त सुभाष चंद्र गाड़ी में सवार होकर फतेहाबाद पपीहा पार्क के पास पहुंच गए। वहां पर हमें तीन लड़कियां मिली, जिसमें से एक लड़की ने अपना नाम खुशी बताया, तीनों गाड़ी में बैठ गए। वहां पर उसके कपड़े उतार दिए।
कुछ ही देर में दो नौजवान युवक आए और उसकी पिटाई करने लगे, वे कहने लगे कि हमारी पत्नी के साथ गलत काम कर रहे हो। समझौता करने के नाम पर 20 लाख मांगे। 8-10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उनके फोन छीन लिए। डर के मारे उसने 90 हजार रुपए कैश और 50 हजार रुपए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस के अनुसार, सुमन ने पहले फेसबुक पर सिरसा के जसवंत को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उसे बातों के जाल में फंसाया और एक दिन मिलने को अपने पास बुला लिया। जयदेव चौक के पास गाड़ी खड़ी करवाई और अपने साथी बुला लिए। उन्होंने गलत काम करने के नाम से दबाव बनाया और बंधक बना छोड़ने के नाम पर 20 लाख रुपए मांगे। गिरोह ने फोन छीना और कुछ नकदी ली।Haryana News
इसका रिटायर्ड कर्मी को पता चला गया कि महिला गिरोह के साथ लोगों को फंसाने का काम कर रही है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देने पहुंचा।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसके सहयोगी काफी शातिर तरीके से गिरोह चला रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो रिटायर्ड कर्मी की किसी जानकार के जरिए पूजा नामक महिला से जान-पहचान हुई थी। रिटायर्ड कर्मी ने उसी से नंबर लेकर बातचीत शुरू की। शुरू में फोन पर ही बातचीत होती थी। बाद में एक दिन उसे मिलने के बहाने बुलाया और उसे मोह का झांसा दिया और कपड़े उतरवा लिए। महिला का सहयोगी युवक भी आ पहुंचा। इसके बाद उनको ठगी का नया तरीका अजमाते थे। यह गिरोह पहले भी लोगों को हनीट्रैप में फंसा चुका है। अब पुलिस उनका सुराग लगा रही है।
कई धाराओं के तहदा मामले दर्ज
शहर थाना पुलिस ने आरोपियों पर किडनैपिंग, धमकी एवं विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। उनमें बाजेकां का सुरेश कुमार, दलबीर सिंह, गांव माधोसिंघाना का शिव कुमार, गांव बेगू का राजकुमार, हिसार जिले के गांव डाटा का राजेश कुमार, जींद जिले के उचाना का मनोज कुमार, भट्टू कलां जिला फतेहाबाद की सुमन और फतेहाबाद के गांव डांगरा खेड़ा की पूजा रानी शामिल है।
अब पुलिस बाजेकां के सुरेश व सुमन को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।