राजस्थान के 10 लाख छात्रों को बसंत पंचमी पर मिलेगा ख़ास तोहफा, सीएम करंगें निःशुल्क साइकिल वितरण
Rajasthan Education Department : राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के 10 लाख छात्रों को बसंत पंचमी के अवसर पर ख़ास तोहफा मिलने वाला है। इस दौरान राजस्थान शिक्षा विभाग 23 जनवरी को प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में एक साथ मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अवसर पर शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण करेंगे, लगभग 4 लाख बालिकाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित करेंगे तथा 6 लाख विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट वाउचर प्रदान करेंगे।
65 लाख अभिभावकों की भागीदारी का लक्ष्य
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि पीईईओ व यूसीईईओ स्तर के विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई, गतिविधियों और सर्वांगीण विकास की जानकारी देना है। इस बार 65 लाख अभिभावकों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करनेगें सवांद
मुख्य आयोजन जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक शामिल होंगे। सभी जिलों के विद्यालय मुख्यमंत्री से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
10 लाख छात्रों को दिया जायगा लाभ
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अवसर पर शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण करेंगे, लगभग 4 लाख बालिकाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित करेंगे तथा 6 लाख विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट वाउचर प्रदान करेंगे।