अगले 72 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, यहां देखें ताजा वेदर अपडेट
Rajasthan weather update: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 22 से 24 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों ने मेघ गर्जन आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना जताई है। तीन दिनों तक कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 22 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, फलोदी और श्रीगंगानगर जिले में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। 23 जनवरी को सीकर, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, झुंझुनूं, धौलपुर, डीग, भरतपुर, अलवर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को शामिल किया गया है।
आसमान में छाए रहेंगे काले बादल
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 से 23 जनवरी तक जयपुर बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में झमाझम बारिश होने वाली है। राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।
गिरेगा तापमान
राज्य में एक बार फिर से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी। बारिश होने से एक बार फिर से राजस्थान में सर्दी का प्रकोप देखने को मिलेगा।