{"vars":{"id": "133489:5062"}}

इस बार बेहद खास होगा खाटू श्याम का लक्खी मेला, किए जाएंगे यह पांच बड़े बदलाव, श्रद्धालुओं को मिलेंगे ये फायदे 

 

Khatu Shyam Ji Mela:  राजस्थान के सबसे बड़े मेलों में शामिल बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला जल्द लगने वाला है। इस साल इस मेले के आयोजन आज की तारीख सामने आ गई है, वहीं मेले में कई तरह का बदलाव भी किया जाएगा। इस बार 21 फरवरी से 28 फरवरी तक खाटू श्याम जी में फाल्गुन लक्खी मेला लगेगा।


इस बार 8 दिन लगेगा मेला 

मेले में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे और व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार 20 जनवरी को सीकर कलेक्टरेट में मेला कमेटी और जिला प्रशासन की बीच एक अहम बैठक हुआ। मेले को लेकर सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बार 11 दिन के बजाय आठ दिन ही मेला लगेगा।5 सालों में पहले बार मेले की अवधि में कमी की गई है।

मेले में होगा पांच बड़ा बदलाव 


 

इस बार मेले में पांच बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।इस बार दो की जगह तीन एग्जिट एरिया बनाया जाएगा। वहीं 75 फीट ग्राउंड के एंट्रेंस पर नया ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।रियल टाइम क्राउड मैनेजमेंट के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। बैरिकेडिंग की हाइट बढ़ाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। नए पार्किंग स्पॉट तैयार किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो और श्रद्धालुओं को परेशानी ना आए।