{"vars":{"id": "133489:5062"}}

नीमकाथाना में खाद्य विभाग की कार्रवाई, 768 किलो बेसन सीज

शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान के तहत सैंपलिंग और सीज की कार्रवाई

 

सीकर। राज्य सरकार के शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नीमकाथाना में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (FSO) की टीम ने निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

768 किलो बेसन सीज

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत
एफएसओ फूलसिंह बाजिया, महमूद अली और सुरेश कुमार शर्मा की टीम ने नीमकाथाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित नृसिंह इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बेसन का सैंपल लिया गया और मिलावट की आशंका के चलते 768 किलोग्राम बेसन को सीज कर दिया गया।

मिठाइयों के सैंपल भी लिए

टीम ने सिरोही बस स्टैंड स्थित

  • जोधपुर स्वीट्स होम से मावा बर्फी

  • अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार से मावा मिठाई

के सैंपल लिए। सभी सैंपल जयपुर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारियों को दिए नियमों के निर्देश

एफएसओ महमूद अली ने बताया कि नीमकाथाना शहर और सिरोही क्षेत्र में मिठाई विक्रेताओं व खाद्य व्यापारियों को एफएसएसएआई नियमों की जानकारी दी गई और उनका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।

लाइसेंस शिविर में 84 लाइसेंस जारी

इसी दौरान आयोजित खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर में कुल 84 खाद्य लाइसेंस जारी किए गए, जिससे छोटे व्यापारियों को कानूनी रूप से काम करने में सुविधा मिलेगी।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।