सीकर में कलेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, गणतंत्र दिवस तैयारियों पर जोर
गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों को लेकर विभागों को सख्त निर्देश
सीकर में गणतंत्र दिवस समारोह–2026 की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह से जुड़े सभी विभागों को समयबद्ध और समन्वित रूप से दायित्व निभाने के निर्देश दिए गए।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर फोकस
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण की जाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि झांकियों में नवाचार और रचनात्मकता दिखाई देनी चाहिए, ताकि जिले की पहचान और योजनाओं का बेहतर प्रदर्शन हो सके।
13 विभागों की झांकियां, 24 जनवरी को होगा पूर्वाभ्यास
बैठक में बताया गया कि 24 जनवरी को 13 विभागों की झांकियों एवं परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
जिन विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई, उनमें शामिल हैं:
-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
-
उद्योग एवं वाणिज्य
-
जलदाय विभाग
-
जिला परिषद
-
नगर परिषद
-
यातायात एवं पुलिस
-
विद्युत विभाग
-
बाल अधिकारिता
-
पर्यटन, वन, कृषि-उद्यानिकी
-
शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग
समारोह स्थल की व्यवस्थाओं की समीक्षा
बैठक में पांडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
पंच गौरव व जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा
जिला कलेक्टर ने पंच गौरव कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि
-
सभी प्रकरणों का 20 दिवस के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
-
इससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो सकेगा।
-
सीएमओ से संबंधित प्रकरणों में तथ्यात्मक व संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत किए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार परिवाद प्राप्त होने पर जिला स्तरीय अधिकारी आमजन से व्यक्तिगत संवाद करें।
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निर्देश
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भी अहम निर्देश दिए गए—
-
बाल वाहिनी चालकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य
-
ट्रोमा सेंटर पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश
-
सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर उपचार सुनिश्चित करने पर जोर
रींगस–खाटूश्यामजी मार्ग पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित किए जाने की जानकारी दी गई।
विद्युत विभाग को विशेष निर्देश
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि
-
राजमार्ग से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों की ऊंचाई मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में
-
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार
-
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा
-
जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव
-
यूआईटी सचिव जे.पी. गौड़
-
जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा
-
जिला समन्वयक राकेश लाटा
-
बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालान
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।