Jhunjhunu News : ज्योति विद्यापीठ स्कूल के छात्र ने राजस्थान टीम में बनाई जगह
बगड़ (झुंझुनूं)। कस्बे के लिए गर्व की खबर सामने आई है। ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ के कक्षा 11वीं कला वर्ग के छात्र गौरव का चयन स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2025–26 की हॉकी (अंडर-19 छात्र वर्ग) प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
राजस्थान जोन टीम में मिला स्थान
छात्र गौरव का चयन राजस्थान जोन की हॉकी टीम में हुआ है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बगड़ कस्बे का नाम रोशन किया है।
उदयपुर में खेली नेशनल प्रतियोगिता
संस्था के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि गौरव ने सीबीएसई वेलफेयर हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 12 से 17 जनवरी तक उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के मुकाबले
-
हिमाचल प्रदेश
-
पंजाब
-
पश्चिम बंगाल
की टीमों से हुए, जिनमें गौरव ने शानदार प्रदर्शन किया।
कस्बे में हुआ जोरदार स्वागत
नेशनल प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्र का माल्यार्पण, पुष्पवर्षा और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ और परिजनों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए गौरव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
युवाओं के लिए बना प्रेरणा
गौरव की इस सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्र-छात्राओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि आने वाले समय में भी खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।