Video News : झुंझुनू में व्याख्याता ट्रांसफर पर बवाल, अब RLP की एंट्री
लगातार जारी है विरोध-प्रदर्शन
व्याख्याता के ट्रांसफर के विरोध में ग्रामीण, अभिभावक और विद्यार्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। 11 जनवरी से शुरू हुए धरने के चलते स्कूल का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।
RLP की एंट्री से बढ़ा सियासी ताप
अब इस मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की एंट्री हो गई है, जिससे विवाद और गरमा गया है।
मंगलवार को RLP नेता दिनेश सहारण अगवाना खुर्द पहुंचे और ग्रामीणों, अभिभावकों व स्कूल स्टाफ से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली।
प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम
दिनेश सहारण ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि व्याख्याता अनिल कुमार का ट्रांसफर रद्द नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा और भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक का ट्रांसफर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
शिक्षा पर मंडराता संकट
धरने के कारण छात्रों का शिक्षण सत्र प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र समाधान निकाला जाए, ताकि बच्चे फिर से नियमित पढ़ाई पर लौट सकें।
अब प्रशासन की परीक्षा
अब सभी की निगाहें प्रशासन के अगले फैसले पर टिकी हैं।
क्या 24 घंटे में ट्रांसफर रद्द होगा या फिर सूरजगढ़ में बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा—यह आने वाला समय बताएगा।
शेखावाटी लाइव के लिए चिड़ावा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट