{"vars":{"id": "133489:5062"}}

 22–23 जनवरी को नया वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस का दिखेगा असर, आंधी-बारिश और ताबड़तोड़ ओलों की चेतावनी जारी

IMD के अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, लेकिन उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्के से मध्यम बादलों कि आवाजाही देखने को मिली
 

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब कड़ाके कि ठंढ के साथ मौसम का का कहर दिखने वाला है।  बता दे कि प्रदेश के कई जिलों में कल यानि 22 जनवरी से लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है।  यह सिलसिला पुरे महीने तक देखने को मिल सकता है। 


पिछले 24 घंटों में मौसम 

IMD के अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, लेकिन उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्के से मध्यम बादलों कि आवाजाही देखने को मिली और सुबह सुबह कोहरे का कहर भी देखने को मिला।  बीते 24 घंटे में जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा और अलवर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कल पाली प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम 25.2 और न्यूनतम 10.6 रिकॉर्ड हुआ


कल एक्टिव होगा एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

प्रदेश में अब झमाझम बारिश का दौर शरू होने वाला है।  एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से 22 जनवरी को प्रदेश के 6 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है
 

23 जनवरी को करीब 10 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.


मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा, जबकि पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी इसका असर संभव है.