Kal Ka Mousam :कड़ाके की ठंड के बिच तूफानी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कल का मौसम पूर्वानुमान
Kal Ka Mousam : उत्तर भारत में कड़ाके कि ठंढ का कहर जारी है। वहीँ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ ीालकों में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज सुबह कोहरे (Fog Alert) के साथ शरुवात हुई. वहीँ IMD के नए अपडेट के अनुसार कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। चलिए जानते है राजस्थान हरियाणा समेत देशभर में कल 21 जनवरी का मौसम पूर्वानुमान
IMD के ताजा के अनुसार अगले कुछ दिनों कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीँ आज हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह। दोहपर को हल्की धुप से ठंढ से भी राहत देखने को मिली. कल यानि 21 जनवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में बादलों कि आवाजाही देखने को मिलेगी
IMD के नए अपडेट के अनुसार 22 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश ( Rain Alert) हो सकती है. इन राज्यों में कुछ जगह बर्फबारी भी होने की संभावना है.
से 23 जनवरी के दौरान उत्तराखंड में कई जगहों पर तेज बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में कल का मौसम
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को शीतलहर से राहत मिली है. वहीं, नेक्स्ट वीक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ भाग में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने व पाला पड़ने की संभावना है.23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में धुंध और कड़ाके की ठंड लगातार बनी हुई है. रविवार को भी कोहरे के साथ तेज ठंड पड़ेगी. न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है.