Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), अजब गजब, आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चाँदी का दुनिया का सबसे बड़ा तीन क्विंटल वजनी दीपक माँ करणी के दरबार में स्थापित

देशनोक मंदिर जिला बीकानेर मे

चांदी से बने दीपक में भरा जाएगा 500 लीटर घी

बीकानेर, देशनोक कस्बे के करणी माता मंदिर मे संभवतया दुनियाँ का सबसे बड़ा अखंड दीपक विधिविधान से पिछले दिनों स्थापित किया गया है । करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ ने बताया कि यह अखंड दीपक चांदी का बना है। इसे करणी माता के भक्त मौनी बाबा की ओर से करणी माता मंदिर को भेंट किया गया है। वैसे तो माँ करणी के दरबार में भक्तो का ताँता लगा रहता है लेकिन अब इसको देखने के लिए भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । इस संबंध में अरुण सोनी व गोपाल सोनी ने बताया कि इस दीपक में एक बार में 450 से 500 लीटर घी डाला जा सकता है जो अखंड रूप से एक डेढ़ साल तक प्रज्ज्वलित रहेगा। इस दीपक की लौ (बती) भी एक विशेष प्रकार की बनाई गई है जो कई माह तक जलती रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए कच्चे सूत की विशेष बती बनाई गई है जो एक बार जलने के बाद करीब पांच से छह महीने तक जलती रहेगी। इस दीपक को बनाने में करीब 14 महीने तथा नियमित रूप से 15 कारीगरों द्वारा कार्य कर बनाया गया है। घी को गर्म करने के लिए टाइटेनियम की छड़ बनी है जो घी को निरंतर पिघलाया हुआ रखेगी इससे ज्योति भी अखंड रहेगी। उन्होंने बताया कि दीपक की ऊंचाई सवा दस फ़ीट है और इसकी चौड़ाई साढ़े पांच फीट है।