Posted inChuru News (चुरू समाचार), अजब गजब

ग्राम सेहला में हेलमेट पहनने वालों का किया स्वागत

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] ग्राम सेहला में अमर सिंह किसनावत के सौजन्य से सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ के पोस्टर का विमोचन व वितरण किया गया। हेलमेट व सीट बेल्ट बांधने वालों का माला पहनाकर एवं डायरी व पेन देकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी नारायण दान चारण थे। चारण ने कहा कि जीवन अनमोल है जिसे हेलमेट पहनकर सुरक्षित रखा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि सीआई रानी दान चारण ने हेलमेट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी गिरधारी लाल, मनीषा चारण, मुस्ताक खान, अशोक कुमार, हाकम अली, हनीफ खां, किशोरी दान व शीशपाल सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा चारण ने किया।