Posted inSikar News (सीकर समाचार), अजब गजब

सात फेरो मे सात वचनो के साथ आठवां वचन लेगें बेटी बचाने का

श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] ग्राम हमीरपुरा कला में बेटी बचाओ बेटी पढाओ जागरूकता का संदेश अब धीरे-धीरे जोर पकडने लग गया है। बेटियों को पढ़ा लिखाकर उन्हें काबिल बनाना अब हर मां बाप का सपना बन गया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुरा कंला निवासी बद्रीनारायण मीणा का पुत्र इंजिनियर राजवीर मीणा का विवाह 23 जनवरी को जयपुर निवासी डॉ कल्पना मीणा के साथ होगा। इस शादी समारोह मे वर वधू सात फेरो मे सात वचनो के साथ आठवां वचन बेटी बचाओ बेटी पढाओ का लेगें। यह जानकारी राजवीर के पिताजी बद्री नारायण मीणा ने दी और संदेश में कहा की हर बेटी को पढ़ाना लिखाना बहुत अच्छी बात है । फेरों में भी आठवां वचन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का जरूरी होना बताया।