Posted inChuru News (चुरू समाचार), अजब गजब

सरदारशहर में लाडो को बैठाया घोड़ी पर

 स्थानीय वार्ड नंबर 19 में ओमगिरी गोस्वामी जो पेशे से बैंक मैनेजर है, ने अपनी पुत्री डॉ. सुनीता गोस्वामी की शादी की बनोरी धूम धाम से घोड़ी पर बैठाकर निकाली। इन्होंने पुरानी परंपरा जो कि लडक़े को ही घोडी पर बैठाया जाता था को तोड़ते हुए पेशे से डॉक्टर पुत्री की बनोरी घोडी पर निकाल कर लड़कियों को समाज मे बराबर का दर्जा देकर एक मिसाल पेश की है।