Posted inSikar News (सीकर समाचार), अजब गजब

सीकर में भाजपा महिला मोर्चा ने रचाया हाथो में कमल

 भाजपा महिला मोर्चा ने मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा के निर्देशानुसार सभी मंडलो में पीले चावल बाटकर जयपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा मे चलने का निमंत्रण दिया। वहीं सीकर में महामंत्री उमा सैनी के नेतृत्व में कच्ची बस्ती में महिलाओं ने मोदी सरकार से बहुत से लाभ लेकर अपना व अपने परिवार को पाल रही बहनो ने सभा मे जाने के लिए हाथो में मेहन्दी से भाजपा के कमल के फूल बनाए हैं। जिनमें उमा सैनी, मधुमती कुमावत,विमला सैनी,बिदामी देवी,श्रवणी,तीजू कमला सहित अनेक महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।