Posted inSikar News (सीकर समाचार), अजब गजब

सीकर में सौगात समूह ने दी सर्दी की सौगात

सौगात समूह सीकर द्वारा सांवली रोड के स्थित कच्ची बस्ती में गतवर्ष की भाँति इस बार भी कपड़े और दूसरे जरुरत का सामान बांटा गया | कार्यक्रम में टीम सौगात के कार्यकर्त्ता ने बताया कि 10000 कपड़े व 300 चपल, रजाई व बेडशीट खिलोने व अन्य चीजें बाटी गई। कार्यकर्त्ता ने बताया के उन्होंने यह कपड़े और समान पिछले 10 दिनों मे लोगों के घर जा जा कर कलेक्ट किये थे ।