Posted inSikar News (सीकर समाचार), अजब गजब

सीकर में बेटी के जन्म पर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवा ने घर पर दी दस्तक

शहर की  जाट कॉलोनी स्थित सांगलिया परिवार में अर्जुन लाल चौधरी के घर में दूसरी पोती का जन्म होने पर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवा वहां पहुंची और उनकी खुशी को चार चांद लगाने के लिए घर में बेटी के आगमन पर थाल सजाकर बेटा-बेटी एक समान होने का संदेश दिया। बेटी के पिता अमित चौधरी ने इस अवसर पर कहा है कि 1 वर्ष तक किसी जरूरतमंद बालिका का पढ़ाई का खर्चा भी उठाएंगे। ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा ने बेटी जन्म पर 108 पौधे लगाने की बात कही तो बेटी की मां प्रीति ने सहमति जताई।