Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), अजब गजब, विशेष

Video News – चार हाथ-पैर के साथ जन्मा बच्चा रहा चर्चा का विषय

निजी अस्पताल में हुआ है असामान्य बच्चे का जन्म

जन्म लेने के करीब 20 मिनट बाद हुई बच्चे की मौत

डॉक्टर ने कहा- गुणसूत्रों में डिफेक्ट होने की वजह से हुआ

रतनगढ़ शहर के गंगाराम अस्पताल की है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में चार हाथ व चार पैरों के साथ जन्मे एक बालक ने जन्म लिया है। असामान्य रूप से जन्म लेने वाले बच्चे की घटना शहर में चर्चा का विषय रही। जन्म लेने के करीब 20 मिनट बाद नवजात की मौत हो गई। मामला रतनगढ़ के गंगाराम अस्पताल का है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम अस्पताल में राजलदेसर कस्बे की एक प्रसूता डिलेवरी के लिए भर्ती हुई थी। डॉ रीटा सोनगरा द्वारा महिला का सामान्य प्रसव करवाया गया। इस दौरान प्रसूता ने असामान्य नवजात को जन्म दिया, जिसके चार हाथ और चार ही पैर थे। डॉ सोनगरा ने मेडिकल की भाषा में इसे कंजनोकल एनोमली बताया। उन्होंने बताया कि गुणसूत्र में डिफेक्ट होने के कारण ऐसा हो सकता है। जन्म के समय नवजात की सांसे चल रही थी, लेकिन करीब 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। असामान्य बालक के जन्म लेने की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय रही।