Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), अजब गजब

महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चो को जन्म

भादरा मे सामान्य प्रसव से

भादरा, (सत्यनारायण भाकर ) भादरा के विवेकानंद स्वास्थ सेवा समिति दवारा संचालित विवेकानंद अस्पताल मे भादरा के गान्धी बडी की एक महिला ने सुबह सुबह समान्य प्रसव से एक साथ तीन बच्चो को जन्म दिया। विवेकानंद अस्पताल की महिला चिकित्सक डा कूलसूम सिद्दीकी ने महिला का प्रसव करवाया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीनो बच्चो मे दो लडके, एक लडकी है । जच्चा बच्चा अभी दोनों स्वस्थ हैं। वही आपको बता दें कि डा कूलसूम सिद्दीकी इससे पूर्व भी अनेक जटिल ऑपरेशन करने के साथ साथ चिकित्सा क्षेत्र मे निर्धन मरीजों के इलाज मे सहयोग करती रही हैं । वहीं तीनों बच्चो का पिता गरीब परिवार से है वह पलेदारी का काम करता है उसने कहा कि मेरे पहले के भी दो लड़के हैं ऐसी स्थिति में मैं 5 बच्चों का लालन पोषण कैसे कर पाऊंगा।