Posted inBreaking Live

Jhunjhunu Breaking News – झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी एपीओ, आदेश जारी

Jhunjhunu SP Sharad Chaudhary made APO, transfer orders issued

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया है। साथ ही हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को भी एपीओ कर दिया गया है।

संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए

यह आदेश राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं, जो अचानक सामने आए इस प्रशासनिक निर्णय को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं।

आदेश में किन अधिकारियों को हटाया गया ?

  • शरद चौधरी – पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं
  • अरशद अली – पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़

दोनों अधिकारियों को वर्तमान पद से हटाकर एपीओ कर दिया गया है। अभी तक उनके स्थान पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की सूचना जारी नहीं की गई है।

क्या है एपीओ (APO) ?

Awaiting Posting Order (APO) का मतलब है कि संबंधित अधिकारी को वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें अगले आदेश तक किसी नए पद की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

झुंझुनूं में मची हलचल

इस निर्णय के बाद झुंझुनूं जिला पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। अधिकारी स्तर पर इसे अचानक लिया गया फैसला माना जा रहा है।